`...इसलिए तिलमिला रही है कांग्रेस`, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम की नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को खरी-खरी
Rajasthan Politics: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर जमकर निशाना साधा. पढ़िए उनका पूरा बयान.
Rajasthan Politics: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस और BJP के बीच सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने SI भर्ती, अंग्रेजी मीडियम स्कूल के साथ अन्य मुद्दों पर विधानसभा में सरकार को घेरने की चेतावनी दी. इसके बाद शाम होते होते सरकार की ओर से गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस की चुनौती पर पलटवार किया. बेढम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की मतिभ्रम हो गई है, वो जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से सदन में SI भर्ती, अंग्रेजी मीडियम स्कूल, जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने की चुनौती दी गई.
टीकाराम जूली ने SI भर्ती को लेकर कहा, '' समझ में नहीं आ रहा सरकार का एजेंडा क्या है. सरकार पेपर लीक मामले में कदम कदम पर फेल हो रही है. पुलिस किस आधार पर कार्रवाई कर रही है कि लोगों को जमानत मिल रही है. पेपर लीक के मामले में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे वो अब फेल है. मुख्यमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए कि फिर पेपर लीक हो गया.
BJP नेताओं ने पिछली सरकार में पेपर लीक मामले में विरोध किया था, लेकिन अब उनकी सरकार में भी पेपर लीक हो रहे हैं. बेढम ने बस में नकल करवाने की बात कही थी, लेकिन अब BJP क्या ट्रक में नकल करवाएगी ? चुनाव के समय कह रहे थे कि RPSC को भंग करेंगे लेकिन अब जिक्र ही नहीं कर रहे हैं.
1 साल में एक ऐसी भर्ती बता दें जिसकी कोई विज्ञप्ति निकली हो पेपर कराया हो. सरकार का सिर्फ और सिर्फ दिखावा एक ड्रामा चल रहा है. मंत्री, मुख्यमंत्री सभी पर्ची के भरोसे है कि ऊपर से पर्ची आएगी उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे.''
इसके बाद शाम को मीडिया से रूबरू हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा," कांग्रेस के कुछ नेता जनता को भ्रमित करने के लिए उनकी सरकार में जो कमियां थी उनको छिपाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस नेता बार-बार कह रहे कि SI भर्ती पर सरकार काम नहीं कर रही, लेकिन एक बात साफ है कि उनके समय भर्तियों में गड़बड़ हुई तो SIT का गठन किया.
अब विषय न्यायालय में है हमारे लिए इस विषय में कुछ भी कहना न्यायोचित नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री ने जिस तरह युवाओं को रोजगार देने के रास्ते खोले हैं, 80 हजार विज्ञप्ति जारी की जिससे वह तिलमिला रहे हैं.
कांग्रेस के समय पैसे लेकर ट्रांसफर होते थे, उस समय गहलोत ने शिक्षकों से पूछा था कि क्या पैसे लिए जा रहे है तो सब शिक्षकों ने हाथ उठाये थे.''
जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि हम 'नम्बर वन राजस्थान भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान' बनाने की ओर जा रहे है तो इनकी मतिभ्रम हो गई है. उप चुनाव में मुख्यमंत्री के काम पर मोहर लगी हम 5 सीट जीते. वर्तमान में महिला अपराध संगठित अपराध में कमी देखने को मिल रही है. कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाने के लिए बयानबाजी कर रही है.
उन्होंने कहा कि टीकाराम जूली का बयान स्तरहीन है. कांग्रेस राज में बस में बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से बस में पेपरलीक करते थे. कांग्रेस राज में जो लोग पेपर लीक करते थे ये वही लोग हैं. इनका नेतृत्व आलू से सोना बनाने का बयान देता है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि भजनलाल सरकार युवाओं को 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए कटिबद्ध और संकल्पबद्ध है, ऐसे में युवाओं से आह्वान है कि उन्हें कांग्रेसी नेताओं के बयानों में गुमराह या भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है.
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान पर बेढम ने कहा कि देश PM मोदी के नेतृत्व में हर दिन विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे है, जहां तक बात कांग्रेस नेता कि तो वो कोई गंभीर नहीं है, इन रिलेवेंट है.