Rajasthan Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर राजस्थान बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. PM मोदी से राजस्थान की महत्वकांक्षी परियोजना ERCP का उद्घाटन कराया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जा रहा है कि PM मोदी की सभा को एतिहासिक बनाने के लिए ढाई लाख से ज्यादा कार्यकर्ता और जनता को जुटाया जाएगा. संख्याबल लाने के लिए बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को टारगेट दिया जा रहा है.



राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार को सत्ता संभाले 15 दिसम्बर को एक साल पूरा हो रहा है.  इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने और अभिनंदन के लिए जयपुर को बुलाया जा रहा है. 



इसके लिए 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा प्रस्तावित की गई है और इस मौके पर PM मोदी से राज्य की महत्वकांक्षी योजना ERCP का उद्घाटन भी कराया जा सकता है.



PM मोदी का योजना के लिए आभार जताने के लिए लाखों की तादाद में कार्यकर्ता और जनता को जुटाया जाएगा.



इसको लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने के लिए टारगेट दिए जा रहे हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय से इस पूरे कार्यक्रम और सभा की तैयारियों पर लगातार बैठकें कर रणनीति पर काम किए जा रहे हैं.



PM मोदी के स्वागत अभिनंदन के लिए टोंक रोड पर दादिया के पास रिंग रोड पर सभास्थल प्रस्तावित किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित बीजेपी के नेता सभा स्थल का दौरा कर चुके हैं.



इसके बाद सभा स्थल को तैयार करने के लिए अंतिम रूप देने की कवायद शुरू कर दी गई है. सभा स्थल पर पांडाल बनाने से लेकर पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी.



इसके लिए अधिकारियों से चर्चा शुरू कर दी गई है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच को सभा की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.



पहले भी यहां हो चुकी है सभा 



दादिया के पास रिंग रोड़ पर प्रस्तावित स्थल पर पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हो चुकी है. विधानसभा चुनाव से पहले 25 सितम्बर को इस स्थान पर PM मोदी की सभा हुई थी.



इस आधार पर ही इस स्थान का चयन किया गया है. यहां सभास्थल के साथ ही पार्किंग व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए पर्याप्त जगह है.



वहीं दूसरी ओर इस जगह सभा होने से शहर के दूसरे लोगों की दिनचर्या बाधित नहीं होती है. इस लिहाज से भी यह जगह उपयुक्त मानी जा रही है.