Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी अभियान को शक्ल देना शुरू कर दी है,पीसीसी वॉर रूम में मन्त्री गोविन्दराम मेघवाल की अध्यक्षता में हुई कैंपेन कमेटी में पार्टी ने अपने चुनावी अभियान पर चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने चुनाव में एग्रेसिव रणनीति के तहत चुनाव मैदान में जाने का प्लान तैयार किया है.पार्टी अपने अभियान में ईआरसीपी को बड़ा मुद्दा बनाकर पूर्व राजस्थान के सम्बन्धित ज़िलों में रैली निकालेगी, तो साथ ही प्रत्येक विधानसभा पर सोश्यल इन्जीनियरिंग को साधते हुए सभाएं और जरूरत के मुताबिक यात्राएं भी की जाएंगी.


कांग्रेस पार्टी ने चुनावी अभियान में धारदार प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है.कांग्रेस इस बार एग्रेसिव अप्रोच के साथ चुनावी मैदान में जनता के बीच जाएगी. पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में बहुत काम किये हैं, और पार्टी अपने काम के दम पर जनता के बीच जाएगी. पीसीसी चीफ ने कहा कि पार्टी लाभार्थी सम्मेलन भी करेगी.


इसके साथ ही कांग्रसे ने ईआरसीपी को भी प्रमुख मुद्दा बनाना तय किया है.कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ईआरसीपी का पानी जिन 13 ज़िलों में पहुंचना था.उन सभी ज़िलों में कांग्रेस यात्राएं निकालेगी.डोटासरा ने कहा कि यह योजना वसुंधरा सरकार के समय तैयार हुई.अब केन्द्र में बीजेपी की सरकार है.फिर भी केन्द्र सरकार इसमें अड़चन अड़ा रही है.पीसीसी चीफ ने कहा कि आगामी चुनाव में ईआरसीपी एक बड़ा मुद्दा होगी.


जातिवाद में भरोसा नहीं रखते


उधर कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष गोविन्दराम मेघवाल का कहना है कि उनकी पार्टी की सरकार ने कोरोना से लेकर हर संकट के समय जनता के लिए काम किया. मेघवाल ने कहा कि कैम्पेन कमेटी ने विधानसभवार सम्मेलन की योजना भी बनाई है.उन्होंने कहा कि वे जातिवाद में भरोसा नहीं रखते.लेकिन प्रदेश कई जातियों से बना है.लिहाजा जहां जिस नेता की डिमांड होगी उस हिसाब से सभाओं और रैलियों का आयोजन किया जाएगा.


सरकार के काम गिनाने की हिम्मत नहीं 


इसके साथ ही मन्त्री प्रताप सिंह खाचरिचावास ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति हमेशा जनहित को प्राथमिकता देने की रही है. प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं में अपनी सरकार के काम गिनाने की हिम्मत नहीं है.साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी यात्राओं में भीड़ नहीं आने से चिन्ता हो रही है.खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने काम किया है और उसी काम के दम पर जनता के बीच प्रचार अभियान चलाने की योजना कैम्पेन कमेटी ने बनाई है.


ये भी पढ़ें- CM Ashok gehlot Meeting: सीएम अशोक गहलोत की किसानों के साथ बैठक, क्या अब खत्म हो जाएगा महापड़ाव?