Rajasthan By-Election: सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी, 13 नवंबर को होगा मतदान, 1122 मतदान केंद्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग
Rajasthan By-Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. सात सीटों पर 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 19 लाख 36 हजार 533 मतदाता ईवीएम पर बटन दबाकर करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1938 मतदान केंद्रों में से 1122 केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग होगी.
Rajasthan By-Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. सात सीटों पर 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 19 लाख 36 हजार 533 मतदाता ईवीएम पर बटन दबाकर करेंगे. फ्री एंड फेयर इलेक्शन को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Crime: भाई दूज पर मिठाई के डब्बे में चाकू लेकर पहुंचा बहन के घर, वार कर...
उपचुनाव के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय और प्रलोभन रहित मतदान के लिए आधे से अधिक मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1938 मतदान केंद्रों में से 1122 केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग होगी. महाजन ने बताया कि सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 735 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं.
उन्होंने क्रिटिकल मतदान केंद्रों सहित अन्य क्षेत्रों में धनबल के उपयोग के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने से रोकने के क्रम में उड़न दस्तों (एफएस) और स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी) के साथ ही आबकारी विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य प्रवर्तन एजेंसियों को अवैध नकदी, शराब और अन्य मुफ्त वितरण की वस्तुओं की धरपकड़ में तेजी लाने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर प्रजेंटेंशन दिया. संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों और उनके कारणों पर जानकारी दी. इन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, विभिन्न स्तर पर जागरूकता गतिविधियों के संचालन और स्थानीय परिस्थितियों में इसके लिए नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की गई.