Rajasthan Quiz- New Districts : राजस्थान अब 50 जिलों और 10 संभागों का प्रदेश हो गया है. 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनने से ना सिर्फ राजस्थान की बड़ी आबादी के घर का पता बदल गया है, बल्कि इतिहास और भूगोल भी बदल गया है. इससे भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले करोड़ों अभ्यार्थियों को नए सिरे से तैयारी करनी पड़ेगी. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनने से किस तरह राजस्थान का फैक्ट्स बदल गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल आगामी दिनों में रीट, कांस्टेबल, वन रक्षक, RAS जैसी विभिन्न भर्ती परीक्षा होनी है. ऐसे में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार बता रहे हैं कि आखिर नए जिलों के गठन के बाद कैसे राजस्थान का भूगोग बदल गया है. इससे जुड़े सवाल आगामी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.


राजस्थान के ये फैक्ट्स बदल गए


>सिवाना का किला अब बालोतरा
>सिवाना की पहाड़ियां बालोतरा
>पचपदरा रिफाइनरी बाड़मेर की जगह अब बालोतरा में होगी
>समदड़ी संत पीपा जी का मेला बाड़मेर की जगह बालोतरा जिले में लगेगा
>मध्य अरावली पर्वत श्रृंखला टॉडगढ़ रावली/गोरमजी जी और मायर जी के नाम से जानी जाती थी, वह अजमेर की जगह अब ब्यावर जिले में होगी.


> गिरी सुमेल का युद्ध जैतारण पाली में हुआ था परंतु वर्तमान में अभी है ब्यावर जिले के अंदर होगा
>सेंदड़ा ब्यावर में ग्रेनाइट का स्थान अब ब्यावर जिले में आएगा
>बाप क्षेत्र जोधपुर की जगह  फलोदी जिले में होगा
>बाप बोल्डर कहां पाए जाते हैं फलोदी जिले में पाए जाते हैं
>फलोदी जिला बालुका स्तूप मुक्त क्षेत्र सेंड ड्यून फ्री ट्रेक्ट के अंदर आएगा


 



>डीग के महल : पहले भरतपुर जिला में थे परंतु अब डीग जिले में आएंगे
>नमक की मंडी नावां नागौर की जगह कुचामन-डीडवाना जिले में होगी
>डीडवाना खारे पानी की झील अब नागौर की जगह डीडवाना-कुचामन जिले में होगी 
>मोजमाबाद जो जयपुर चित्रकला की उप से ली थी अब दूदू जिले में आएगी
>आंधी गांव डोलोमाइट उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है अब जयपुर ग्रामीण जिले में आएगी.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता


10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका,  30 हजार से ज्यादा पद पर निकली बंपर भर्ती