Rajasthan में Petrol की कीमत 102 के पार, जानिए यहां क्यों हैं सबसे अधिक दाम
तेल कंपनियों की ओर से दाम बढ़ाने का सिलसिला जारी है. 1 से 11 जून के बीच तेल कंपनियां ने पेट्रोल को 1 रुपये 69 पैसे और डीजल पर 1 रुपये 72 पैसे तक महंगा कर दिया है.
Jaipur: प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) से जूझ रहे लोगों का तेल कंपनियों ने तेल निकाल दिया है. राजधानी जयपुर (Jaipur) में कोरोना संक्रमण के हालातों में चौपट रोजगार (Employment) और महंगाई (Inflation) से जूझ रहे लोग जब पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल लेने आते हैं तो उनके मन से पेट्रोल की कीमतों की टीस निकल रही है. लोगों ने दो टूक शब्दों में कहा कि वोट दोनों सरकारों (केन्द्र और राज्य) को दिए हैं तो अब राहत देने की जिम्मेदारी भी दोनों की है.
यह भी पढ़ें- Jaipur में 16वीं बार बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानें क्या हैं नए Rates
तेल कंपनियों की ओर से दाम बढ़ाने का सिलसिला जारी है. 1 से 11 जून के बीच तेल कंपनियां ने पेट्रोल को 1 रुपये 69 पैसे और डीजल पर 1 रुपये 72 पैसे तक महंगा कर दिया है. अब लोग 100 रुपये का पेट्रोल भराना ही भूल गए हैं. जयपुर में पेट्रोल के दाम 102.44 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गए तो वहीं, डीजल के दाम 95.67 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में Petrol की कीमत 100 के पार, जानिए यहां क्यों हैं सबसे अधिक दाम
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Petroleum Dealers Association) के पदाधिकारियों का कहना है कि वैट और अन्य तरह के टैक्स कम होने से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और गुजरात में राजस्थान से पेट्रोल और डीजल 10 रुपये तक सस्ता है. लिहाजा इन राज्यों से राज्य के सीमावर्ती दस जिलों में धड़ल्ले से पेट्रोल और डीजल की तस्करी हो रही है.