Rajasthan RLP Candidate List: आरएलपी को लेकर बड़ा अपडेट है, आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने अपनी छठवीं सूची जारी कर है, इस सूची में 10 नामों को शामिल किया गया है. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीते दिन कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. भारतीय जनता पार्टी से शुरुआत होने के बाद देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने ये रस्म पूरी की. देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी किया था.


यहां देखें किस सीट से किसका नाम हुआ तय




COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फौलोदी- अब्दुल महबूब
बगरू- तारा चंद रैगर
जैसलमेर- रघुवीर सिंह भाटी
संचौर- सुरेश सागर
हिंडौन- धर्मेंद्र जाटव
खंडहर- आंकिता वर्मा(रैगर)
तारानगर- मुकेश लाटा
चूरू- दिनेश कुमार भांभू
सुमेरपुर - हरिराम घांची
पोकरण- देवीलाल


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: बीजेपी से बागी हुए रविंद्र सिंह भाटी, 6 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन, जानें कैसे बिगड़ी बात?