Rajasthan. राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बस चैसिस खरीद के बाद अब बसें बनाने के लिए बॉडी निर्माण का टेंडर जारी कर दिया है. जिसके बाद रोडवेज प्रशासन 590 बसें खरीदने जा रहा है. बता दें कि राजस्थान रोडवेज की तरफ से चैसिस का वर्क ऑर्डर इसी महीने जारी हो जाएगा. इसके बाद अगले 3 महीने  में रोडवेज के बेड़े में नई  बसें शामिल होने लगेंगी.
चैसिस के लिए जारी किया टेंडर
पिछले माह राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने नई बस खरीद के लिए चैसिस का टेंडर जारी कर दिया था. इसके लिए 18 अगस्त तक निजी बस निर्माता कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं. अब बसों की बॉडी बनाने के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है.
राज्य सरकार से लिया है लोन
दरअसल, रोडवेज प्रशासन 590 नई बसों की खरीद करने जा रहा है. ये बसें रोडवेज प्रशासन खुद के स्तर पर राज्य सरकार से लोन लेकर खरीद रहा है. निजी बस निर्माता कंपनियां, जिनमें मुख्य रूप से अशोक लीलैंड और टाटा शामिल हैं. अपने प्रस्ताव 18 अगस्त तक सब्मिट कर सकती हैं.
रोडवेज चेयरमेन ने टेंडर निरस्त  किया ता निरस्त


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


590 बसों के चैसिस के लिए पहले 114 करोड़ रुपए अनुमानित लागत मानी गई थी, जिसके बाद 141 करोड़ के प्रस्ताव आने पर रोडवेज चेयरमेन ने टेंडर निरस्त कर दिया था. अब नए प्रस्ताव में अनुमानित लागत 138.75 करोड़ रुपए मानी गई है.


कैसे तैयार होंगी रोडवेज बसें ?


रोडवेज प्रशासन ने ईप्रॉक पोर्टल पर जारी किया टेंडर


. रोडवेज प्रशासन ने बस चैसिस के लिए 138.75 करोड़ रुपए लागत मानी
. वहीं बस बॉडी बनाने के लिए करीब 88 करोड़ की अनुमानित लागत मानी


. 340 ब्लू लाइन बसों के लिए 37.40 करोड़ रुपए
. 150 स्टार लाइन बसों के लिए 27.75 करोड़ रुपए और


. 100 नॉन एसी स्लीपर बसों के लिए 22 करोड़ रुपए बॉडी की लागत
. 31 अगस्त तक बस बॉडी बनाने वाली फर्म कर सकेंगी आवेदन इस माह चैसिस का वर्क ऑर्डर होने के बाद बाडी बनाने की होगी कवायद



कितनी होंगी बसें


अभी रोडवेज के बेड़े में 2915 बसें
करीब 700 बसें अनुबंध पर पहले से चल रहीं


398 नई बसें अनुबंध पर ली गई, इनमें से 200 बसें मिल चुकी
590 नई बसें खरीदे जाने से कुल संख्या करीब 4000 होगी


बजट घोषणा की 1000 बसें और मिली तो सुख्या 5 हजार के पार होगी


इस बार बस खरीद का टेंडर करने से पहले रोडवेज प्रशासन ने दूसरे राज्यों के बस खरीद मॉडल का भी अध्ययन किया है, ऐसे में इस बार पूरी प्रक्रिया में गलती होने की आशंका नहीं है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अगले 3 महीने में ये 590 बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल हो सकेंगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan RAS Transfer: 17 RAS तबादला सूची में लापरवाही या चूक?


Rajasthan Election: कांग्रेस का चुनावी मोड ऑन,वॉर रूम में तैयारियों को लेकर आज बड़ी बैठकें