जयपुर: राजस्थान रोडवेज में एमडी पद का आईएएस नथमल डिडेल ने पदभार ग्रहण किया.इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारी यूनियन ने नए एमडी का स्वागत किया.नथमल डिडेल ने रोडवेज मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक कर विभाग के कार्यप्रणाली पर चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान डिडेल  ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं. उन्होंने बताया कि रोडवेज में नई बसों की खरीद करना, सेवारत कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों की समय पर वेतन, पेंशन और परिलाभ समय पर देने सहित अन्य समस्याओं को दुरस्त करने का पूरा प्रयास करेंगे.


उन्होंने बस यात्रियों को अच्छी सुविधा और सुरक्षित यात्रा कराने पर भी जोर दिया. डिडेल ने बताया कि रोडवेज में जल्द ही कुछ नई बसें आएंगी, जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी.