Rajasthan agricultural News : भाजपा हो या कांग्रेस, किसान दोनों ही दलों की प्रायोरिटी में रहता है, लेकिन किसानों से जुड़े मंडियों के विभाग यानी कृषि विपणन विभाग के बुरे हाल हैं. मंडियों में ज्यादातर पद रिक्त पड़े हुए हैं.


जानिए, क्यों बिगड़ी हुई है कृषि विपणन विभाग की स्थिति 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछली सरकार ने 29 नई मंडियां शुरू की थी, लेकिन स्टाफ के अभाव में इन्हें संचालित कर पाना कठिन हो रहा है. क्या हैं परेशानियां, कैसे हो सकता है मंडियों का सुगम संचालन, ये बड़ा सबाल है.


किसी विभाग में यदि 77 फीसदी पद रिक्त हों तो उस विभाग के संचालन की कार्यशैली का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. हम बात कर रहे हैं कृषि विपणन विभाग की.


कृषि विपणन विभाग प्रदेशभर में कृषि उपज मंडियों का संचालन करता है. यह किसानों की फसल उपज बेचने से जुड़ा महत्वपूर्ण मसला है, लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर कृषि उपज मंडी समितियों में पद रिक्त चल रहे हैं.


पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 29 नई कृषि उपज मंडियां खोली


दरअसल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 29 नई कृषि उपज मंडियां खोली हैं, अब इन नई मंडियों में स्टाफ की भारी कमी के चलते इन्हें संचालित करना अत्यंत कठिन साबित हो रहा है. कृषि विपणन विभाग ने रिक्त पदों को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती के लिए भी लिखा है, हालांकि इसमें अभी तक उल्लेखनीय प्रगति नहीं हो सकी है.


कृषि विपणन विभाग में हालात यह हैं कि एक-एक अधिकारी के पास 2 से 3 कृषि उपज मंडी समिति के सचिव का चार्ज है. संयुक्त निदेशक स्तर तक के अधिकारियों को मंडी सचिव के चार्ज दिए हुए हैं.


- पूर्व में प्रदेश में 144 कृषि उपज मंडी थी


- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 29 नई मंडियां खोल दी


- इस तरह कुल मंडी 173 हुई, लेकिन एक भी नई भर्ती नहीं हुई


- मंडियों में सहायक सचिव के 51 पद, 15 भरे हुए 36 रिक्त


- सुपरवाइजर के 167 कुल पद, 38 भरे हुए, 129 रिक्त


- कनिष्ठ सहायक के 825 कुल पद, 178 भरे हुए, 647 पद रिक्त


- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 403 कुल पद, 102 भरे हुए, 301 पद रिक्त


- चौकीदार के 640 कुल पद, 120 भरे हुए, 520 पद रिक्त


- जलवाहक के 224 कुल पद, 38 भरे हुए, 186 पद रिक्त


- सफाई कर्मचारी के 349 कुल पद, 126 भरे हुए, 223 पद रिक्त


- कुलमिलाकर 3230 में से 744 भरे हुए, 2486 पद रिक्त


कृषि उपज मंडी समितियों में कर्मचारियों के जहां 2486 पद रिक्त चल रहे हैं. वहीं अधिकारी स्तर के पद भी बड़ी संख्या में रिक्त हैं. विभागीय सूत्रों के मुताबिक जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर से लेकर ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के हर स्तर पर अधिकारियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं.


क्या अफसरों की कमी हो सकेगी पूरी 


यही वजह है कि एक अधिकारी के पास 2 से 3 मंडियों के सचिव पद का चार्ज है. हालांकि अधिकारियों के रिक्त पदों को भरे जाने को लेकर इस बार आरएएस भर्ती से अफसर मिल सकते हैं.


भर्ती प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पा रही


सूत्रों के मुताबिक नई आरएएस भर्ती से मार्केटिंग ऑफिसर और जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर स्तर के 102 अधिकारी मिल सकते हैं. वहीं कनिष्ठ सहायक के 400 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विभाग ने कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती के लिए अभ्यर्थना भेजी हुई है, लेकिन यह भर्ती प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पा रही है.


- कृषि विपणन विभाग को RAS भर्ती से मिल सकते हैं 102 अधिकारी
- मार्केटिंग ऑफिसर लेवल के 37, जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर के 65 अधिकारी
- इस तरह दोनों श्रेणियों में करीब आधे पद भर जाएंगे
- हालांकि ये अधिकारी भी अभी मार्च या अप्रैल माह तक मिल सकेंगे
- कनिष्ठ सहायक के 647 में से 400 पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन बोर्ड करेगा
- हालांकि इस भर्ती के बाद भी 247 पद रिक्त रह जाएंगे
- विभाग के कार्यालयों में कुल 502 में से 310 पद चल रहे हैं रिक्त