Rajasthan Tourism Department News: राजस्थान पर्यटन विभाग इन दिनों प्रदेश के सभी जिलों में नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर उनके विकास, जीर्णोद्वार और संरक्षण में जुटा है. जिलों से दो-दो पर्यटन स्थल चिन्हित किए जा चुके हैं. पर्यटन विकास कोष के जरिए इन स्थलों पर विकास कार्य शुरू हो चुके हैं. इस योजना से नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे साथ ही पर्यटन उद्योग का बढ़ावा होने से हर जिले का रेवन्यू बढेगा.


पर्यटन उद्योग से बढे़गा रेवन्यू 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के अनुसार बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना के तहत कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दो-दो पर्यटन स्थलों का चयन कर उनका विकास करना, एक दूरदर्शी योजना है जिसके तहत न सिर्फ पर्यटन स्थलों का विकास होगा वहीं पर्यटकों के लिए नए आकर्षण के केंद्र भी स्थापित होंगे. पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ.रश्मि शर्मा के अनुसार पर्यटन विभाग लगातार इस दिशा में काम कर रहा है कि प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों का विकास हो.


इन जिलों का होगा जीर्णोद्धार 


जिससे पर्यटन को तो नए आयाम मिले साथ ही पर्यटन से जुड़ी सभी ईकाइयों को लाभ मिले. प्रदेश के अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, बांसवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, जोधपुर, झालावाड़,जालौर, झुंझुनूं, करौली, नागौर व सिरोही सहित बीकानेर, चित्तौडगढ़, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, पाली, श्रीगंगानगर, सीकर, सवाईमाधोपुर, टोंक,उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, बारां, राजसमंद व धौलपुर में 70.06 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन स्थलों का विकास व जीर्णोद्धार और अन्य कार्य करवाए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan- दिवाली दूर, लेकिन हवाई किराया अभी से आसमान पर, जयपुर आने के लिए करना होगा इतना खर्च


इन विकास कार्यों से राजस्थान के हर जिले में पर्यटन स्थल विकसित होंगे और पर्यटन उद्योग का पूरा लाभ प्रदेश के सभी जिलों को मिलेगा. पर्यटन विभाग अन्य सरकारी महकमों जैसे वन विभाग, पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहित नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद आदि कई विभागों को साथ समन्वय कर काम कर रहा है.