Rajasthan Tourism: नया साल कहां मनाएं? दोस्तों  ने पूछा कुछ प्लान किया क्या कि नए साल पर कहां घूमने चलना है? अगर आप भी इन सारे सवालों के बारे में सोच रहे हैं तो उत्तर हम आपके लिए लेकर आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान का जिला सिरोही और यहां पर है माउंट आबू (Mount Abu). माउंट आबू राजस्थान बेहतरीन पर्यटन स्थल है. पहाड़ों को चीरता हुआ रास्ता मन को मोह लेता है.माउंट आबू जमीन से लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर है. साथ ही यहां सर्दियों और बारिश के सीजन में जाने का मजा ही कुछ और है. राजस्थान  के लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस माउंट आबू में आपको इतिहास की जानकारी तो मिलती है साथ ही यहां पर फैमली को घूमाने के लिए कई जगह है. 


गौमुख मंदिर


 


अगर आप वाइल्ड लाइफ प्रेमी हैं अगर आपको जगलों के बीच रहने का मजा लेना है तो आप चले जाइए सबसे पहले गौमुख मंदिर. इस मंदिर में पानी निरंतर बहता रहता है. मंदिर में जाना इतना आसान नहीं कि 720 सिढ़ियां उतरी और पहुंच गए. इन 720 सिढ़ियों तक पूरा जंगल ही जंगल है तो आपको रियल वाइल्ड लाइफ का अनुभव देगा.


अचलगढ़ किला


इतिहास प्रेमियों के लिए यह किला एक बेहतरीन जगह है. ये किला माउंट से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आपको इतिहास के बारे में कई सारी चीजें जानने को मिलेंगी.


माता का शक्ति पीठ


अर्बुदा देवी को शक्ति पीठ माना गया है. यहां पहुंचने के लिए आपको 365 सीढ़िया चढ़नी पड़ेगी.ऐसा माना जाता है कि माता का अधर यहां पर गिर गया.


नक्की झील


माउंट आबू की सबसे लोकप्रिय जगह नक्की झील  मानी जाती है. यहां के बाजार में आप खरीददारी भी कर सकते हैं. ये झील 1200 मीटर की ऊंचाई पर है. इस जगह पर आप बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं. 


वाइल्डलाइफ सैन्चुरी


जीव जन्तु और प्रकृति की सुन्दरता को और करीब से देखना चाहते हैं तो वाइल्डलाइफ सैन्चुरी (Wildlife Santuary)जा सकते हैं. ये अभयारण्य अपने तेंदुए, भेड़िये और जंगली बिल्ली जैसे वन्य जीव के लिए जाना जाता है.