Jaipur News: ब्लैक स्पॉट समाप्त करने और यातायात सुगम करने के लिए प्रदेश के दो नेशनल हाईवे लगभग 238 करोड़ की लागत से अपग्रेड किए जाएंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इसकी स्वीकृति जारी की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 79 (नया 448) के लिये 3.95 किलोमीटर लम्बाई के फोर लेन पेब्ड शेल्डर कार्य के लिए 82.72 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है. यह सड़क अजमेर-नसीराबाद घाटी से निकलती है, जो वर्तमान में ब्लैक स्पॉट है.


उक्त सड़क अजमेर से कोटा को स्टेट हाईवे 26(नसीराबाद-केकडी-देवली) के माध्यम से जोड़ती है. फोर लेन के बाद यातयात का सुगम संचालन होगा. राजमार्ग पर स्थित ब्लैक स्पॉट (नसीरादाबाद घाटी) का निस्तारण हो जाएगा.


उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे 248ए शाहपुरा अलवर सड़क पर किलोमीटर 36/300 से 48/700 और किलोमीटर 69/550 से 83/780 पर 2-लेन मय पेव्ड शोल्डर का ईपीसी मोड पर 25.66 किलोमीटर लंबाई के अपग्रेडेशन कार्य के लिये 154.89 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है. 


इससे सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़कर 10 मीटर से ज्यादा हो जाएगी. इस सड़क से शाहपुरा से वाया थानागाजी, सरिस्का, अलवर होते हुए दिल्ली और हरियाणा जाने वाले यातायात को सुगमता मिलेगी.  


पढ़िए राजस्थान की एक और खबर 
नगर निगम हैरिटेज-भू-उपयोग परिवर्तन के लिए लगेंगे विशेष कैंप


Rajasthan News: नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में 80 फीट या अधिक चौड़ी सड़क पर बिना भू-उपयोग परिवर्तन के व्यवसायिक व अन्य उपयोग में ली जा रही भूमि के भू-उपयोग परिवर्तन के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे. ये कैंप जोन वाइज नगर निगम आपके द्वार की तर्ज पर लगेंगे. 


कैंप में आवेदक को केवल स्वामित्व दस्तावेज और भूखंड की गूगल लोकेशन लेकर आनी होगी. अभिषेक सुराणा ने बताया कि ऐसे भूखंडधारी जिनके 80 फीट व अधिक चौड़ी सड़क पर बिना भू परिवर्तन के व्यवसायिक अथवा अन्य गतिविधि संचालित की जा रही है. उन्हें इन कैंप में आवेदन करना होगा. 


यदि ऐसे किसी एक भू-खंडधारी ने कैंप में आवेदन नहीं किया तो उनके विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 82 व 194 के तहत कार्रवाई की जाएगी. आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि 4 और 5 मार्च को सिविल लाइन जोन कार्यालय, 11 और 12 मार्च आदर्श नगर जोन कार्यालय, 18 और 19 मार्च किशनपोल जोन कार्यालय, 21 और 22 मार्च हवामहल-आमेर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. इन जोनवार कैंप के अलावा हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय के कमरा नंबर 111 में भी आवेदन किए जा सकेंगे. 


यह भी पढ़ेंः जयपुर में बनेंगे नए बस अड्डे, रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा की अध्यक्षता में हुई बैठक


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, तेज अंधड़ के साथ होगी भारी बारिश