Rajasthan News: आज राजस्थान विश्वविद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विश्विद्यालय के एक पूर्व छात्र ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली. विश्वविद्यालय के ड्रामा विभाग के पीछे हुई इस घटना से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ड्रामा विभाग कर्मचारियों का कहना है कि दो लड़के व एक लड़की दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए व यहां काफी देर तक उनके बीच में कहासुनी हुई. इस दौरान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ऋतिक मल्होत्रा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. 



आग लगने के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के स्टाफ ने आधे से ज्यादा जले हुए रितिक मल्होत्रा के कपड़े उतार कर आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, स्थानीय छात्रों की सहायता से एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रितिक का बर्न वार्ड में भर्ती कर इलाज जारी है.



बताया जा रहा है कि घायल ऋतिक मल्होत्रा वर्तमान में शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक पद पर कार्य रहता है और हाल ही में आरपीएससी द्वारा आयोजित उसका फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता के लिए चयन हुआ है. 



पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते छात्र ने खुद को आग लगा ली. आग लगने से पहले ऋतिक मल्होत्रा किसी महिला के साथ विश्वविद्यालय के ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे गए. वहां, दोनों के आपस में काफी देर बातचीत हुई और इसी दौरान उसने बोतल से पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे चुका है पुलिस मामले की जांच में जुटी है.