Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 18 से 23 नवंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद अब सर्दी के तीखे तेवर नरम हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रविवार और सोमवार को लगातार सर्दी का असर कम हो रहा है. राज्य के कई शहरों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 


यह भी पढ़ेंः Trending Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पीने के बाद मर जाता है?


वहीं, माउंट आबू के साथ शेखावाटी के चार पांच शहरों का पारा 2 से 4 डिग्री तक बढ़ गया है. तापमान बढ़ने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है. हालांकि रात के वक्त ठंडी हवाएं चलती हैं, जिसे सर्दी का अहसास ज्यादा होता है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 



फिलहाल पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाओं की गति धीमी हुई है, जिससे ठंड का असर कम हो रहा है लेकिन आने वाले हफ्ते में शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. 


यह भी पढ़ेंः Trending Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो पीछे की तरफ उड़ता है?
 
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के पहले हफ्ते में शीतलहर चलने की संभावना है. जिस तरह से बीते सप्ताह बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ कई जिलों में कोहरे का कहर छाया हुआ था. इसी तरह आने वाले दिनों में फिर से कोहरा छा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि तीन-चार दिन राहत मिलने के बाद एक बार फिर से सर्द हवाएं चलेगी, जिससे सर्दी का असर बढ़ने लगेगा. 



पिछले हफ्ते जयपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा, जिसमें अब लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दो रात में ही पारा 5.2 डिग्री बढ़ा. ऐसे में सोमवार को अधिकतम पारा 28.7 डिग्री रहा जबकि रात का तापमान भी 15.7 डिग्री दर्ज किया गया. 



बीते 24 घंटों में राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. साथ ही बाड़मेर जिला सबसे गर्म और फतेहपुर सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक राज्य में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.