Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम की बदली चाल, मरूधरा में बढ़ेगी गलन; जानें अपने जिले के मौसम का हाल
Rajasthan Weather: प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. राज्य के लगभग सभी जिलों में रात के तापमान काफी कमी महसूस की जा रही है. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री में दर्ज किया गया तो फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्जा किया गया.
Rajasthan Weather: प्रदेश में सर्दी ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट जारी है. पूर्वी,पश्चिमी राजस्थान के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. राज्य के लगभग सभी जिलों में रात के तापमान में कमी देखने को मिल रही है. सबसे कम तापमान की बात की जाए तो माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्ज हुआ.
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
आने वाले दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक सप्ताह प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के आसार बने हुए हैं. इसी के साथ एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है. 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश से एक नया पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, जिससे प्रदेश के अनेक जिले प्रभावित होंगे. विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलेगा, जिससे प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवा, मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना बन रही है. इसी के साथ घना कोहरा भी छाने की संभावना है.
अन्य जिलों का तापमान
इसी बीच संगरिया का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं चूरू,सीकर,अलवर का तापमान 6 डिग्री के करीब दर्ज हुआ. गंगानगर,सिरोही,पिलानी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज हुआ है. जालौर,बीकानेर, जोधपुर,डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री के करीब दर्ज किया है.जैसलमेर,पिलानी,अजमेर,अलवर, वनस्थली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री के करीब दर्ज हुआ है.