Rajasthan Weather : राजस्थान के उदयपुर में कल देर शाम बिजली की कड़कड़ाहट के बीच झमाझम बारिश हुई. शाम 6 बजकर 43 मिनट पर बारिश शुरू हुई और करीब 10 मिनट तक चलती रही.  बारिश रात में भी होती रही और सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए है. बारिश ने एक बार फिर से सर्दी बढ़ा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के चूरू, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस शून्य डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक कल उदयपुर में जोरदार बारिश हुई  और आज सुबह से ही बादल छाये हुए हैं. 


पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो जरूर सकती है लेकिन फिर भी सर्दी से निजात अभी मिलती नजर नहीं आ रही है. 


इधर बात अगर लेकसिटी उदयपुर की करें तो दिसम्बर के आखिरी सप्ताह से लेकर 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड रही और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं मैदानी इलाकों में तापमान माइनस 4.6 डिग्री तक दर्ज हुआ.


पश्चिमी विक्षोभ के चलते उदयपुर में हुई मावठ की बारिश ने डबोक में तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया है वहीं अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री रहा.
उदयपुर में पांच दिनों का अधिकतम न्यूनतम  तापमान 
मंगलवार (24.1.2023) 23.4 8.0
बुधवार (25.1.2023) 22.6 6.6
गुरूवार (26.1.2023) 21.4 7.4
शुक्रवार (27.1.2023) 22.2 8.6
शनिवार (28.1.2023) 24.4 6.1


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है. कही कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस बीच चूरू में न्यूनतम तापमान माइनस -01.1 डिग्री तो फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान माइनस -01.5 डिग्री तक जा चुका है. करौली में न्यूनतम तापमान 01.0 डिग्री दर्ज हुआ है.