Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान बारिश के बाद से जयपुर, कोटा और भरतपुर में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो 31 जनवरी तक ये ही हालात रहेंगे. वहीं 20 जिलों में मावठ शुरु होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में मावठ 
कई इलाकों में हुई बारिश के चलते जहां तापमान 4-6 डिग्री तक गिर चुका है. वहीं आज से अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर,उदयपुर और टोंक जिलों में मावठ की बारिश के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं.


29 जनवरी को यहां गिर सकते हैं ओले
टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, अलवर और अजमेर में कई जगहों पर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.


माइनस में पहुंचा यहां तापमान
चूरू में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस तो फतेहपुर का तापमान  4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. माउंट आबू में तापमान माइनस तीन चल रहा है. वहीं गंगानगर में तापमान 7.4 से गिरकर 5 पर और चित्तौड़गढ़ में तापमान 8.5 से गिरकर 6.8 आ चुका है.


भयंकर शीत लहर का प्रकोप रहेगा जारी
पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश के बाद उत्तरी पूर्वी राजस्थान में सर्दी बढ़ गयी है और फिर से बारिश और ओले गिरने से सर्दी हवाओं से लोग परेशान हैं.  माउंट आबू समेत कई इलाकों में सुबह बर्फ की चादर जमी दिखती है. वहीं कई जगह कोहरा वाहन चालकों की मुसीबत बन गया है.


जोधपुर के किसान की इस बेटी के विराट कोहली भी है फैन, उठा रहे हैं पूरा खर्च


वो मामा जो बना मास्टर कोच और भांजी पूजा विश्नोई को बना डाला चैंपियन, विराट कोहली और एमएस धोनी भी हैं फैन