Rajasthan Weather: मार्च का महीना खत्म होने के कगार पर है, इसी के साथ ही प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले 2 दिन में प्रदेश की रेतीली धरा के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी साफ तौर पर देखने को मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ अगले 48 घंटों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.  इसी को लेकर  विभाग की ओर से दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में तापमान बढ़ने के संकेत  दिए गए हैं.


 



बता दें कि जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. इसी के साथ प्रदेश से होकर कई पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहे हैं, जिससे तापमान में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. मौसम केंद्र के अनुसार 29 और 30 मार्च को भी प्रदेश से होकर पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, जिससे कुछ जिलों का मौसम बदल सकता है.


 



इसी के साथ बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बन सकती है। मंगलावार के मौसम की अगर बात की जाए तो, 39 डिग्री से अधिक प्रदेश का तापमान पहुंच गया है. वहीं अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है।


फलोदी, जालौर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. वहीं बाड़मेर का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री दर्ज हुआ. आबू रोड,जैसलमेर,जोधपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री के करीब रहा. बीकानेर, फतेहपुर,सिरोही,अंता बांरा, चित्तौड़गढ़,कोटा, पिलानी, वनस्थली, अजमेर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. वहीं संगरिया,माउंट आबू,सीकर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के पास दर्ज हुआ. इसी के साथ प्रदेश के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना हुआ है.