Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 20 मार्च से बदल सकता है मौसम, जानें ताजा अपडेट
Rajasthan Weather Update: प्रदेश से अब लगभग सर्दी की विदाई का समय हो चुका है. दिन में पड़ रही चुभीली धूप ने मरूधरावासियों को गर्मी की आहट का अहसास कराना शुरू कर दिया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का अहसास होने लगा है.
Rajasthan Weather Update: प्रदेश से अब लगभग सर्दी की विदाई का समय हो चुका है. दिन में पड़ रही चुभीली धूप ने मरूधरावासियों को गर्मी की आहट का अहसास कराना शुरू कर दिया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का अहसास होने लगा है. पश्चिम से गर्म हवाएं चलने से प्रदेश में शनिवार से गर्मी तेज होने लगेगी. राज्य में अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है.
अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है. इसी के साथ अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम और उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की भी संभावना है.
गौरतलब है, पिछले पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद कई स्थानों पर तापमान एकल अंक तक गिर गया है. अगले 3 दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में कोई खास मौसमी गतिविधि होने की संभावना नहीं है. अगला सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च को आएगा, जो काफी हद तक पहाड़ियों तक ही सीमित रहेगा. मौसम बदलने के कारण तापमान बढ़ेगा। अगले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि शेखावाटी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी आज भी दर्ज की जा सकती है. इसके बाद गर्म हवाओं के असर से राजस्थान में 16-17 मार्च से गर्मी तेज होने लगेगी. इससे यहां का पारा 30 डिग्री या इससे ऊपर जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-