Rajasthan Weather News: राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम इलाकों में मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई. मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते कई इलाकों में जोरदार बरसात हो रही है. इसके अलावा कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले दिनों में मानसून राजस्थान के सभी इलाकों में सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 


यह भी पढ़ेंः Bari: गूंगे-बहरे बच्चे को चोरी के आरोप में पड़ोसी ने हाथ-पैर बांध कर पीटा, केस दर्ज


तेज बारिश का अलर्ट
दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद यहां के जोधपुर और टोंक में भारी बारिश हो रही है. दोनों जिलों में करीब  11 सेमी तक बारिश दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भीलवाड़ा, अजमेर और बूंदी में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, कई इलाकों में सामान्य बारिश हो सकती है. 


यहां जमकर बरसे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, टोंक और जोधपुर में शुक्रवार को जोरदार बारिश दर्ज की गई. यहां मानसून सक्रिय होते बादल बरस रहे हैं. इसके अलावा बाड़मेर और पाली में 7 सेमी, अलवर और भीलवाड़ा में 6 सेमी की बारिश दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. 


यह भी पढ़ेंः खाजूवाला में पुलिसवालों पर दलित युवती से गैंगरेप का आरोप, राजस्थान की सियासत गरमाई


इन जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक, टोंक, अजमेर और बूंदी जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली गिर सकती है. इसके साथ ही इन इलाकों में अत्याधिक भारी बारिश की चेतवानी दी गई है और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, पाली, टोंक, सवाई माधोपुर , नागौर और आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.