Rajasthan weather news: मौसम विभाग की चेतावनी, किसानों के लिए जारी हुए टोल फ्री नम्बर
Rajasthan weather news: 22 मार्च तक मौसम खराब की चेतावनी, मैैसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम खराब की वजह से किसोनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. किसानों के लिए जारी हुए जिलेवार टोल फ्री नम्बर.
Rajasthan weather news: मौसम विभाग ने 22 मार्च तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. जिसके बाद किसानों को अलर्ट रहना होगा. हालही में सीकर, करौली, सपोटरा में हुई ओलावृष्टि के कारण एक बार फिर से किसानों की फसलें खराब हो गई है. जिसके बाद कृषि विभाग जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने के निर्देश दिए है. इससे पहले उदयपुर संभाग में ओलावृष्टि के कारण फसल खराबा हुआ था.
लेकिन किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 72 घंटे के भीतर सूचना दे सकते है. ये सूचना किसान ऑफलाइन और
ऑनलाइन दोनो तरह से दे सकते है. इसके साथ किसान कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है.
बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नम्बर -
• एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड जिले बांरा, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली एवं उदयपुर टोल फ्री नंबर 18004196116
• एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर टोल फ्री नंबर 18002091111
• रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बांसवाड़ा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली, प्रतापगढ़ टोल फ्री नंबर 18001024088
• फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बूंदी, डूंगरपुर जोधपुर टोल फ्री नंबर 1800266 4141
• बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा टोल फ्री नंबर 18002095959
• एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले जैसलमेर, सीकर एवं टोंक टोल फ्री नंबर 1800266 0700
इन टोल फ्री नंबर पर फोन करके भी जानकारी ले सकते है, 22 मार्च तक मौसम खराब होने की संभावना को लेकर किसानों को हाई अलर्ट पर रहने की आवयशकता है, फसल खराब होने के बाद 72 घंटे के भीतर प्रधामंत्री फसल बिमा योजना में आवेदन करना होगा, नहीं तो बिमा राशि मिलने में कठिनाइओं का सामना करना पड़ सकता है.