Rajasthan Weather Update News: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में मौसम में बदलाव का पूरी तरह से असर देखने को सामने आ रहा है. घने कोहरे के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. आज भी कस्बे में काफी घना कोहरा छाया रहा. देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है.घने कोहरे के चलते वाहन चालक सावधानी पूर्वक वाहन चला रहे हैं.


तापमान में भी गिरावट दर्ज 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहनों के रफ्तार बहुत धीमी है. दूसरी और घने कोहरे के चलते फसलों को नया जीवनदान मिल रहा है. मौसम में बदलाव कुछ दिन ऐसे ही नजर आएगा. मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के माने तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है.


नीमकाथाना में लगातार सर्दी का सितम जारी 


नीमकाथाना में लगातार सर्दी का सितम जारी है, आज सर्दी के साथ घना कोहरा भी छाया रहा जिससे आम जन जीवन प्रभावित रहा. वहीं, वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,


लगातार सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिली है


वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से सफर करना पड़ा. वहीं, सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों एवं अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए. नीमकाथाना में इन दिनों लगातार सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे कि आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: आज नहीं होगा मंत्रिमंडल विस्तार, ये है बड़ी वजह, जानें कब खुलेगा विधायकों की किस्मत का ताला