Rajasthan Weather Update : राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा माइनस से अब शून्य पर आया है. आज से यहां तापमान और बढ़ेगा और लोगों की सर्दी से राहत मिलेगी. माउंट आबू के बाद फतेहपुर कम दर्ज तापमान के हिसाब से दूसरे नंबर पर हैं जहां पर पारा 2 डिग्री रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर चूरू में 3.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि  करौली, सिरोही, संगरिया, बारां, टोंक, धौलपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, फलौदी, जोधपुर, जैसलमेर, डबोक, चित्तौडगढ़़,बूंदी, कोटा, सीकर, पिलानी, जयपुर, वनस्थली, अजमेर और भीलवाड़ा में तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ है.  खासकर करौली, बारां, चूरू और भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गया है.


बात अगर राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां कल तेज धूप निकली जिससे सर्दी थोड़ी कम हुई लेकिन और शाम की ठंड अभी बाकी है.
अब उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के चलते तापमान में उतार चढ़ाव दिखेगा.


अगले हफ्ते तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम करवट भी लेगा और कई जगहों पर कोहरे से परेशानी फिर होगी साथ ही हल्की बारिश के भी आसार बने हैं. 


राजस्थान में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 
जयपुर - 26.1 और  8.4
पिलानी - 27.0  और  6.8
सीकर -22.5  और  7.5
कोटा- 25.2  और  9.8
चित्तौडगढ़- 27.2  और  5.4
डबोक -24.8  और 6.1
बाड़मेर -29.9  और 10.5
अजमेर -25.2  और  7.3
भीलवाड़ा -25.8  और  4.8
वनस्थली - 7.0
अलवर- 22.4  और  13.5
जैसलमेर -27.6  और 7.8
जोधपुर -27.6  और 8.9
फलौदी -27.2  और 6.4
बीकानेर -26.8  और  6.6
चूर- 27.0  और 3.0
श्रीगंगानगर- 26.2  और  8.4
धौलपुर-24.5  और  9.1
टोंक-26.5  और  9.4
बारां-25.3  और  4.8
डूंगरपुर-28.0  और  12.5
संगरिया-24.6  और  5.4
जालौर-29.5  और  10.2
सिरोही-22.9  और  6.3
करौली-25.9  और  3.5


रितिक रोशन जैसा बिल्कुल नहीं दिखता था अकबर..जानें कैसा था मुगल बादशाह