Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी से बचने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे है. बीते एक हफ्ते से फतेहपुर जैसे इलाकों में तापमान माइनस में है, जिसका असर आस-पास के शहरों में भी देखने मिल रहा है. लोग दिन में भी घर में दुबके बैठे हैं. वहीं सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. बाजारों में रौनक नहीं है, हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.


प्रदेश में ठंड के प्रकोप से लोगों की रोजमर्रा की लाइफ प्रभावित नजर आ रही है. बिना जरूरी काम के लोग घर से निकलने में कतरा रहे हैं, तो वहीं शाम ढलते की दुबक कर घरों में बैठे नजर आते हैं. सुबह और शाम के साथ ही अब दिनभर गलन होने लगी है. दिनभर लोग रजाई में दुबके बैठे हैं. वहीं, कोहरा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मौसम विभाग ने 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जिसमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, नागौर के लिए येलो अलर्ट, वहीं सीकर के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट. 18 और 19 दिसंबर के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. करौली में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री दर्ज किया गया.



मौसम विभाग के मुताबिक आज से न्यूनतम ताप में हल्की से गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि शीतलहर का दौर जारी रहने वाला है. धीरे-धीरे राजस्थान के जिले कोहरे की चादर में चिपटे दिखेंगे. आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना जताई है.