Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आने वाले 96 घंटों में शीतलहर का दिखेगा तांडव, राज्य में जारी किया गया अलर्ट, मावठ की संभावना!
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. इस बदलाव के कारण सीजन की पहली मावठ के आसार बन गए हैं. राज्य में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. ओले गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से आगे 96 घंटों के लिए चेतावनी जारी कर दी है.
Rajasthan Weather Update: आने वाले दिनों में राजस्थान के मौसम में कई और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दिसंबर के आखिरी दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. इस बदलाव के कारण सीजन की पहली मावठ के आसार बन गए हैं. ओले गिरने की संभावना जताई गई है. राज्य में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से आगे 96 घंटों के लिए चेतावनी जारी कर दी है.
फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क है. सुबह प्रदेश के कई इलाकों में बहुत घना कोहरा था. वहीं राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज हुआ. इसके अलावा अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सीकर में 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.4 डिग्री, गंगानगर में 6.1 डिग्री, नागौर और चूरू में 6.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य में देखने को मिलेगा. इस कारण 23-24 दिसंबर को उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं 25-28 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या कहें मावठ की संभावना है.
राजसमंद जिले में सर्दी सितम जारी है. जिले में कोहरा छाया रहा. सुबह 10 बजे तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए. कोहरे के कारण हाईवे पर दृश्यता कम बनी हुई है. ठंड से लोगों की धूजणी छूट रही है. वहीं लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.