Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर के बीच बारिश ने बढ़ाई सर्दी, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी अपना और कहर ढाने वाली है. मौसम विभाग ने आगामी की दिनों में शीतलहर, कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. वहीं, बारिश के चलते पारा और गिरने की उम्मीद है, जिससे ठंड का एहसास और बढ़ेगा.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव हो गया है. जिस कारण से मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली, जिसके चलते आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. साथ ही कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ. इस बीच मौसम विभाग ने 26 और 27 दिसंबर को राज्य के कुछ भागों के लिए अलर्ट जारी किया है.
बालोतरा जिले के समदड़ी और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम में अचानक बदलाव के साथ तेज सर्द हवाएं चलने लगी हैं, जिससे ठंड बढ़ गई है. कोहरे और ठंड का असर जनजीवन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं, जबकि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है.
कोहरे और ठंड के कारण ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और काम पर जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाते नजर आए. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का यही हाल बने रहने की संभावना जताई है.
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 9.5 और अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को भी जिले में कोहरा छाया हुआ था. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सीकर में कोहरा रहने का अलर्ट है.
वहीं 25 और 26 दिसंबर को सीकर में मौसम ड्राई रहेगा. इस दौरान आसमान भी साफ रहेगा. 27 से प्रदेश के मौसम में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में बारिश की गतिविधियां शुरू होगी. शेखावाटी क्षेत्र में भी उस दौरान बारिश की गतिविधि होने की प्रबल संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के द्वारा 27 दिसंबर को सीकर में बारिश होने के साथ ही ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है. केंद्र के द्वारा इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.