Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिवाली के बाद ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. हालांकि  अभी भी पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन में गर्मी से लोग परेशान हैं. साथ ही अधिकतम पारा 38 डिग्री से ऊपर हैं लेकिन प्रदेश के कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अगर शनिवार यानी 2 नवंबर की बात करें तो शहरों का न्यूनतन पारा माउंट आबू के तापमान से भी नीचे गिर चुका है. इससे साफ पता चल रहा है कि ठंड की शुरुआत हो चुकी है. हाल ही में दिन में तेज धूप खिल रहा है, जिससे गर्मी लग रही है. वहीं, रात के समय सर्दी का अहसास हो रहा है. 



प्रदेश में माउंट आबू को सबसे ठंडी जगह मानी जाती है क्योंकि यहां पहाड़ होने के कारण सबसे अधिक ठंड पड़ती है. साथ ही सीकर जिले के फतेहपुर में भी माउंट आबू की तरह ही सर्दी पड़ती है लेकिन शनिवार को राज्य के पांच शहर ऐसे रहे जहां का न्यूनतम पारा माउंट आबू से भी नीचे रहा. 



ऐसे में सबसे ठंडी रात माउंट आबू के मुकाबले सीकर शहर की रही और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज हुआ. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री रहा. वहीं, हनुमानगढ जिले के संगरिया में भी न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री रहा करौली में 17.1, झुंझुनूं जिले के पिलानी में 17.2 और भीलवाड़ा का पारा भी 17.2 डिग्री दर्ज हुआ. यानी कि सीकर, संगरिया, करौली, पिलानी और भीलवाड़ा का तापमान माउंट आबू से भी नीचे दर्ज किया गया.  



मौसम विभाग के अनुसार, मौसम मुख्यत शुष्क बना हुआ है लेकिन इस बार के हाल को देखते हुए मौसन विभाग का कहना है कि इस बार प्रदेश में सर्दी के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. फिलहाल राजस्थान में हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है.