Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिसंबर माह के शुरू होने के साथ ही सर्दी बढ़ गई है. सुबह-शाम को पड़ने वाली सर्दी की वजह से लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है. सीकर के फतेहपुर एवं अन्य क्षेत्रों में आज तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को फतेहपुर में 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, आगामी दिनों में ठंड के और ज्यादा तेवर देखने को मिलने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरावट दर्ज की गई. जहां बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सीकर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. IMD ने राज्य में सर्द हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है.



वहीं फतेहपुर में 3.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री मापा गया था. अभी तक इस सीजन मे सबसे कम तापमान आज गुरुवार को 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट होने से ठिठुरन भरी सर्दी का असर शुरू हो गया है. 


 



मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनो में राज्य में सर्दी का असर और तेज होने की संभावना है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से प्रदेश के लगभग सभी जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे कंपकंपी वाली सर्दी महसूस होगी. वहीं, दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा.


 



ये भी पढ़ें: Trending Quiz : राजस्थान में कहां है भारत की मोनालिसा ?