Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिलहाल कोई बारिश नहीं है लेकिन तीन दिन बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. इसके चलते एक बार फिर से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मौसम विभाग के अनुसार, 26 सिंतबर को डूंगरपुर और झालावाड़ के साथ 6 जिलों में बारिश होने की आशंका है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में तापमान बढ़ता हुआ अब 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. वहीं, रविवार को जैसलमेर का पारा 39.4 डिग्री दर्ज किया गया. 



मौसम विभाग के मुताबिक,  उत्तरी राजस्थान पर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर के ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण अब कमजोर होने लगा है, जिससे बारिश का दौर कम होने की आशंका है.



पहले 25 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना थी लेकिन अब 26 सितंबर को मौसम बदल सकता है.  हालांकि इस दौरान भारी बारिश नहीं होगी लेकिन पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां और बांसवाड़ा में मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.