Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का लेकर अलर्ट, जानें 10 से 12 नवंबर तक मौसम का ताजा अपडेट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. ऐसे में प्रदेश के कुछ जगहों पर मावठ होने के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ सकती है. जानें मौसम का ताजा अपडेट.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नवंबर महीने के शुरुआत होते ही सर्दी ने अपनी झलक दिखानी शुरू कर दी है. अब सुबह और रात को लोगों को सर्दी महसूस होने लगी है. इसके साथ ही इन दिनों राजस्थान में दिन और रात का तापमान भी गिरने लगा है.
प्रदेश में बाड़मेर-फलोदी को छोड़कर सभी इलाकों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जहां पर दिन में हल्की गर्मी और शाम के वक्त ठंडक महसूस होने लगी है. हिल स्टेशन माउंट आबू में भी सर्दी बढ़ने लगी है. न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
वहीं, बीते 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा बाड़मेर में तापमान 37 डिग्री रहा. बाड़मेर में भी शाम होने के साथ ठंडक बढ़ी और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा. इसके चलते अगले 5 दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रहेगा. जबकि पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी राजस्थान में 32 से 34 डिग्री तापमान रह सकता है.
प्रदेश में ठिठुरन के कारण लोगों ने कंबल निकाल लिए हैं और ज्यादातर घरों में पखें चलने बंद हो गए हैं. राजस्थान में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज यानी 10 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने वाला है. हालांकि राजस्थान में कुछ जगहों पर मावठ होने के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ सकती है.
राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज हुआ. हालांकि, जयपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री ज्यादा है, जो 20 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी तरफ बाड़मेर में सबसे ज्यादा पारा 37.8 डिग्री दर्ज हुआ.
मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर में राजस्थान में बारिश हो सकती है, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी.