Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रात में पड़ने लगी ठंडी, तेजी से गिरने लगा जिलों का पारा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव आने के साथ सर्दी का आगाज हो गया है. प्रदेश में सुबह और शाम की ठंड होने लगी है, जिसने लोगों को कंबल निकालने पर मजबूर कर दिया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव आने के साथ सर्दी का आगाज हो गया है. बीते दिनों में शुष्क मौसम होने के साथ ही नमी बढ़ने लगी है और पारा लगातार गिरने लगा है.
इन दिनों प्रदेश में सुबह और शाम की ठंड होने लगी है, जिसने लोगों को कंबल निकालने पर मजबूर कर दिया है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक हफ्ते में पारे में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
बीते 24 घंटों में तापमान में दिन के समय हल्की बढ़ोतरी और रात में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को प्रदेश राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 38.0 डिग्री रहा, जबकि सिरोही में रात का न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री दर्ज किया गया.
IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क और साफ रह सकता है. इससे सर्दी में इजाफा होगा. जयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले हफ्ते में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः मुस्लिम शादीशुदा युवक ने धोखे से रचाई हिंदू लड़की से शादी, 5 बच्चों का है अब्बा
मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते से राज्य में ठंड का असर और बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, दिन में धूप खिलने की वजह से अभी भी गर्मी महसूस हो रही है लेकिन रात के वक्त ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड दर्ज की जा सकती है. इस बार ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
नवंबर के पहले सप्ताह में जयपुर का न्यूनतम पारा 15 से 17 डिग्री रहा लेकिन सोमवार को तापमान 19.8 डिग्री दर्ज हुआ. जयपुर में दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम पारा 34.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री से ज्यादा है.