Rajasthan Weather Update:प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज,आसमान में छाए बादल,रिमझिम बारिश का दौर हुआ शुरू
Rajasthan Weather Update:राजस्थान में रोज मौसम नए-नए रंग दिखा रहा है.अप्रैल के महिने में जहां अन्य प्रदेशों में गर्मी का अलम लोगों को झेलना पड़ रहा है.वहीं प्रदेश में लोगों को सुहावने मौसम का आनंद लेते हुए देखा जा रहा है.
Rajasthan Weather Update:राजस्थान में रोज मौसम नए-नए रंग दिखा रहा है.अप्रैल के महिने में जहां अन्य प्रदेशों में गर्मी का अलम लोगों को झेलना पड़ रहा है.वहीं प्रदेश में लोगों को सुहावने मौसम का आनंद लेते हुए देखा जा रहा है.
प्रदेश में बुधवार को ही मौसम में बदलाव के बाद कुछ संभागों में झमाझम बारिश दौरा शुरू हो चुका है.वहीं पतेहपुर में आज दोपहर को आसमान में घने बादल छाए रहने से लोगों को एक और तेज धूप से राहत मिली. वहीं 3:00 बजे के करीब हल्की बरसात का दौर शुरू हुआ. फतेहपुर क्षेत्र में आसमान में अभी भी घने बादल छाए हुए हैं तथा तेज बरसात होने की संभावना बनी हुई है.
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आए परिवर्तन वह हवाओं के साथ हल्की बरसात होने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली.
प्रदेश में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है.सीकर में बादलों की आवाजाही के चलते पूरे दिन की उमस भरी गर्मी रही,लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ.मौसम परिवर्तन होने के करण तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया.सीकर लगातार आधे घटे तक रुक-रुक कर बारिश का मंजर देखने को मिला.
मौसम विभाग ने प्रदेश भर में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.विभाग ने अजमेर, नागौर, चूरू, सीकर, पाली जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वहीं इन सभी जिलों में मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना विभाग ने जारी किया है.
मौसम केंद्रे जयपुर ने झुंझुनू, सीकर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में मेघगर्जन, अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना है.