Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी को राज्य के मौसम में बदलाव होने की आशंका है. मौसम विभाग का कहना है कि 11 जनवरी को प्रदेश के 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी है, जिसमें  भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर जिले शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राज्य में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा रखी है. साथ ही उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राज्य में  न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम में आए इस बदलाव की वजह से 14 शहरों का रात का पारा पांच डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया. इसके साथ ही फतहेपुर में राता का पारा शून्य डिग्री रहा. इसी तरह नागौर में 1.7 और माउंट आबू में 1.2 डिग्री रहा. 



राजस्थान में दिन और रात के तापमान में चार डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 48 घंटे के दौरान शीतलहर जारी रहेगी. इससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी. 



मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे कुछ इलाकों में बारिश होने के साथ बादल गरजन और ओले गिरने जैसी गतिविधियां देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जनवरी को नागौर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू में ओलावृष्टि हो सकती है. 


बारिश का लेकर अलर्ट जारी 
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसके बाद 10,11 जनवरी को बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 10 जनवरी को जोधपुर, बीकनेर, शेखावाटी इलाकों में बादल गरज सकते हैं. इसके अलावा 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं, 12 जनवरी से मौसम फिर से शुष्क होगा, जिससे मौसम में बदलाव होगा.