Rajasthan Weather Update:इस दिन राजस्थान आ रहा है मानसून, ला नीना प्रभाव, IMD की भविष्यवाणी
Rajasthan Weather Update:नौतप के वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है.जहां एक नौतप भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ देशवासियों के लिए राहत भरी खबर केरल से आ रही है.
Rajasthan Weather Update:नौतप के वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है.जहां एक नौतप भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ देशवासियों के लिए राहत भरी खबर केरल से आ रही है.
दरअसल,इस भीषण गर्मी में मानसून तय समय से पहले ही केरल में दस्तक दे चुका है.केरल के कोच्चि में मानसून की बारिश बहोत तेजी से हो रही है.मौसम विभाग ने अनुसार,देश में इस बार मानसून 9 दिन पहले ही पहुंच चुका है.पिछले साल देश में मानसून ने 8 जुलाई को केरल में दस्तक दी थी.
मौसम केंद्र ने 1 जून को करेल में मानसून पहुंचने की बात की थी,लेकिन मानसून ने 9 दिन पहले ही केरल में अपनी दस्तक दे दी है.केरल में चक्रवाती तूफान रेमल के कारण मानसू पहले ही दस्तक दे चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार,इस बार मानसून के साथ ला-नीना परिस्थितियां पैदा होगी,क्योंकि अभी जल्द ही अल-नीनो परिस्थितियां समाप्त हुई है.ला नीना और अल नीनो से बारिश का प्रभाव देखने को मिलता है.अगर किसी क्षेत्र में ज्यादा बारिश होती है,तो इसके कारण कम हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ Monsoon Alert वाले क्षेत्र में ज्यादा बारिश होती है.मौसम विभाग के माने तो राजस्थान में मानसून 24 जून से 6 जुलाई तक पहुंचने के आसार हैं.जिसके कारण झमाझम बारिश होगी और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें:मां की आखों के सामने नहर में बह गया 12 साल का बच्चा, चीखते हुए बोली- मेरा लाल ला दो