Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिखने लगा कड़ाके की सर्दी का असर, कोहरे के साथ बढ़ी ठंड
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शीतलहर शुरू हो चुकी है और लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. इस बीच लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और आग का सहारा लेना शुरू कर दिया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शीतलहर शुरू हो चुकी है और लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. इस बीच लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और आग का सहारा लेना शुरू कर दिया है. जयपुर में सुबह ठंड रही और लोग घरों से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- Deeg News: बाप-बेटे मिलकर करते थे यह गलत काम, पुलिस ने कर लिया अरेस्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के कारण शीतलहर शुरू हो चुकी है और आगामी दिनों में इसमें और इजाफा होगा. कोटपूतली जिले में आज घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में ठंड और कोहरा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. तापमान में गिरावट आई है साथ ही कई जिलों में कोहरा छाने लगा है.
श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, सीकर और जैसलमेर कुछ ऐसे जिले हैं, जहां आज सुबह कोहरा देखने को मिला. फतेहपुर में बदलते मौसम का पहला घना कोहरा छाया, जिसके कारण ठंड बढ़ गई. इस बीच 30 से 85 फीसदी के बीच हवा में नमी बनी हुई है, जिससे दिन-रात के तापमान में कमी आई है. वहीं अलवर शहर का AQI कल शाम करीब 4:30 बजे 88 तक रहा.
सर्दी का असर अब ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि शहरी इलाकों में भी दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जयपुर के तापमान में और गिरावट आने के साथ ही सर्दी बढ़ने की संभावना है. हालांकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में अभी गिरावट नहीं आई है.
आमतौर पर राजस्थान के शहरों में नवंबर मध्य तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, लेकिन इस सीजन में अब तक केवल 12 शहरों में ही न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से कम दर्ज हुआ है. इन शहरों में भीलवाड़ा, वनस्थली, सीकर, पिलानी, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली और माउंट आबू शामिल है. सबसे कम तापमान माउंट आबू में 9.4 डिग्री दर्ज हुआ है.
हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!