Rajasthan Weather Update: राजस्थान में माइनस में पहुंचा पारा, 6 जिलों में बर्फीली हवाओं का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. वहीं, इन दिनों माउंट आबू का पारा माइनस में पहुंच गया है. यहां का तापमान -3 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही यहां ठंडी हवाएं चल रही हैं. सुबह से ही यहां कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
इनदिनों माउंटआबू में सर्दी खुलकर अपने तीखे तेवर दिखा रही है. लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. सर्दी इतनी तेज पड़ रही है कि अंबेडकर सर्किल, बस स्टैंड, अचलगढ, नक्कीलेक, पॉलीग्राउंड के आसपास सहित शहर में जगह-जगह लोग देर सवेर तक अलाव तापते नजर आ रहे हैं. वहीं, यहां खुले मैदानों, बाहर खंडे वाहनों पर बर्फ जमी दिख रही है.
इसके अलावा शेखावाटी के फतेहपुर में पारा जमाव बिंदू से भी नीचे पहुंच गया है. यहां न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में शेखावाटी में शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान 2 से 6 डिग्री के बीच रह सकता है. मौसम विभाग ने आज राज्य के 6 शहरों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है. हालांकि 2 दिन के बाद न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.
अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में न्यूनतम तापमान -0.1 से 10.5 डिग्री के बीच रहा. वहीं, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं अतिशीतलहर और पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर चल सकती है. राज्य के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से काफी नीचे चला गया है. आज कोटा, सीकर, अजमेर, चूरू, झुंझूनू और करौली में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 14 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा 20 से 26 दिसंबर के बीच राज्य में भयंकर शीत लहर चलेगी और अधिकतर शहरों में पारा शून्य के पास रह सकता है.