Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट, राजस्थान के इन इलाकों में बारिश की संभावना
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. जानिए मौसम का ताजा अपडेट.
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में अगले तीन दिनों कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ जगहों पर ओलवृष्टि की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है.
मौसम विभाग की माने तो देश में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो सकता है. इस वजह से कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है. इसके अलावा जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सीकर, झुंझूनू, नागौर सहित आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है
19 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में चक्रवाती तंत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. जोधपुर,बीकानेर,अजमेर,जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मौसम बदल सकता है. इन सभी स्थानों पर आंधी, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
18 से 20 फरवरी के दौरान पंजाब में और 19 से 20 फरवरी, 2024 के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट आंधी, बिजली और तेज हवाएं (30-40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक) चलने की संभावना है. बारिश होने की वजह से आम जनजीवन तो प्रभावित हो सकता है. पारा गिरने की संभावना बारिश पड़ने के बाद मौसम विभाग ने जताई है. सर्दी के कारण लोग हाथों को तापते और गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आ रहे हैं.