Rajasthan Weather Update : जाते-जाते मानसून इन जिलों को करेगा गीला, सर्दी से पहले थोड़ी गर्मी के लिए हो जाए तैयार
बीते 24 घंटों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. दिन और रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 5 जिलों में एक बार फिर से दिन का पारा 38 डिग्री के पार दर्ज हुआ है
Rajasthan Weather Update : प्रदेश से मानसून को विदा होने में अब महज कुछ ही घंटों का समय बचा है, मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में प्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा होने की पूरी संभावना है, लेकिन मानसून की विदाई से पहले आज कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है, लेकिन मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर से प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान एक बार फिर से 34 डिग्री के पार दर्ज किया गया तो वहीं चार जिलों में दिन का तापमान 38 डिग्री के पार दर्ज किया गया, इस दौरान बीकानेर और नागौर में 38.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इसके साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान फिर से 37 डिग्री के पार होने के साथ लोगों को गर्मी सताने लगी है. दिन के साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही रात की उमस भी सताने लगी है.
बीते 24 घंटों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. दिन और रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 5 जिलों में एक बार फिर से दिन का पारा 38 डिग्री के पार दर्ज हुआ है. बीकानेर,नागौर में बीते 24 घंटों में 38.4 डिग्री पर पारा पहुंचा है. तो करीब एक दर्जन जिलों में दिन का पारा 37 डिग्री के पार दर्ज किया गया है.
बीते 23 घंटों में करीब सभी जिलों में दिन का पारा 34 डिग्री के पार दर्ज हुआ है. तो वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने से गर्मी सताने लगी है. बीती रात अधिकतर जिलों में रात का पारा 23 डिग्री के पार दर्ज हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के भीतर मानसून पूरी तरह से राजस्थान से विदा होने की संभावना बन रही है.
बीते एक सप्ताह पहले मानसून ने पश्चिमी राजस्थान से विदाई लेनी शुरू की थी, हालांकि मानसून कि विदाई से पहले आज भी कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, तो वहीं अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.