Rajasthan Weather Update: नया तूफान होगा सक्रिय, राजस्थान का बदलेगा मौसम, कड़ाके की सर्दी के साथ छाएगा कोहरा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों ठंड का असर कम देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय पर नया तूफान सक्रिय होता नजर आ रहा है, जिसके असर से बारिश के साथ बर्फबारी होगी, जिसका प्रभाव राजस्थान में देखने को मिलेगा.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों ठंड का असर कम देखने को मिल रहा है. ऐसे में दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी हो रही है. न्यूनतम पारा लगभग 5 डिग्री तक बढ़ गया है.
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय पर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे दिसंबर से प्रदेश में फिर से मौसम बदल जाएगा. आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जिया है, जिसके चलते राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय पर नया तूफान सक्रिय होता नजर आ रहा है, जिसके असर से बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं. इससे मौसम एकदम से बदल जाएगा, जिसके असर से राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी, जो दिसंबर के पहले हफ्ते में ही देखने को मिलेगी.
नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से तापमान में अचानक गिरावट होगी, जिससे कोहरे का प्रभाव भी बढ़ेगा और ठंड का अहसास और भी तेज होने की संभावना है.
अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव हुआ है, जिससे मौसम शुष्क रहा. बाड़मेर सबसे गर्म और सिरोही सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक राज्य के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की आशंका है.
बीते 5 दिनों से माउंट आबू में तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले 48 घंटों में यहां न्यूनतम तापमान 6.4 बढ़कर 6.8 डिग्री हो गया है. वहीं, इस हफ्ते की शुरू में पारा 5 डिग्री से भी नीचे चला गया था. राजस्थान में बाड़मेर सर्वाधिक गर्म दर्ज किया जा रहा है, जहां का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा.