Rajasthan Weather Update: नए साल में मौसम के दो रंग दिख रहे हैं. दिन में तो पिछले दो दिनों से धूप खिल रही है. अचानक बदले मौसम ने लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में अगले 4 दिन इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे सुबह-शाम की तेज सर्दी से भी लोगों को राहत मिलने की संभावना है. 



जयपुर मौसम केन्द्र ने राज्य में 6 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. 5 जनवरी को प्रदेश में एक हल्के पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस सिस्टम के असर से बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के एरिया में दिन में कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते है. 


हालांकि इस दिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है. मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक प्रदेश के शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है.



वहीं, धौलपुर जिले में अलसुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. लगातार चार से पांच दिनों से चल रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे ठंड से लोगों की हालत खराब हो रही है. लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव के पास बैठकर समय बिता रहे हैं. 


सुबह से ही घना कोहरा छाने के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है. वहीं, घने कोहरे ने सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर भी असर डाला है. विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर रह गई, जिससे सड़क पर फर्राटे मारने वाले वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं. वही किसानों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. 


मौसम में आई इस उठापटक के कारण घना कोहरा और शीतलहर चलने से किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि रात्रि से ही मौसम में घना कोहरा छाने के कारण फसल की देखभाल में उन्हें खासा संघर्ष करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण रात में कुछ भी दिखाई नहीं देता, जिससे आवारा जानवर खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर देते हैं.