Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एकदम से बदल गया है और पारा गिरने लगा है. सोमवार के दिन राज्य में सबसे कम तापमान सीकर में 7.2 डिग्री रहा.  वहीं, अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.9 डिग्री दर्ज किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसके साथ ही आद्रता पचास से सौ फीसदी के बीच बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में सर्दी के साथ ही कोहरा छाए रहने से तापमान में गिरावट आ रही है. 



मौसम विभाग का कहना है कि  नवंबर के आखिरी हफ्ते तक राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट होती रहेगी. राज्य के पारे में लगभग तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. साल 2023 में भी प्रदेश में नवंबर के पहले सप्ताह में तापमान सात डिग्री के लगभग पहुंच गया था. इस साल 18 नवंबर की रात को सीकर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा. हालांकि बाकि सालों के मुकाबले इस बार सर्दी देरी से आई है. 



मिली जानकारी के अनुसार, महीने के शुरुआती 17 दिन में प्रदेश का तापमान 11 डिग्री से नीचे नहीं रहा है. जबकि बीते साल इसी तारीख तक शेखावाटी के फतेहपुर,  सीकर और चूरू में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. वहीं, इस साल को लेकर कहा जा रहा है कि राज्य में दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.



प्रदेश के पांच शहरों का पारा सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया, जिनका तापमान 10 डिग्री या उससे कम दर्ज किया गया, जिनमें सीकर , फतेहपुर,  माउंट आबू, सिरोही और चूरू शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 18 नवंबर की रात को  सीकर में 7.2, फतेहपुर में 7.5, माउंट आबू में 7.6, चूरू में 9.6 और सिरोही में 9 में डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 



इसी तरह पिलानी और भीलवाड़ा में 11, अजमेर में 12.2, जालोर में 11.2, आबू रोड और गंगानगर में 12.8, करौली में 11.3, बीकानेर में 14.3, अंता-बारां में 11.9, जयपुर और कोटा में 13.8, अलवर और वनस्थली में 11.4, धौलपुर और चित्तौड़गढ़ में 13.2, जोधपुर में 14.1 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. 



बता दें कि राज्य में एक के बाद एक लगातार नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में सर्दी ने देरी से दस्तक दी है.  फिलहाल पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. फिलहाल राज्य में जयपुर और बीकानेर के साथ भरतपुर के कुछ इलाकों में कोहरा बढ़ रहा है. अगर मंगलवार की बात करें तो इन जगहों पर 50 मीटर से भी कम की विजिबिलिटी रही.