Rajasthan Weather Update : राजस्थान में नवंबर होगा सर्द या गर्म जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
Rajasthan Weather Update : राजस्थान की हवा में ठंडक घुलनी शुरू हो गयी है. मौसम केंद्र के अनुसार मौसम अभी शुष्क रहेगा और दिन-रात के पारे में उतार चढ़ाव रहेगा. हालांकि मौसम तंत्र में बदलाव नहीं होने और विंड पैटर्न नहीं बदलने से पहाड़ों से होकर मैदानों तक सर्दी फिलहाल कुछ कम होने लगी है.
Rajasthan Weather Update : राजस्थान की हवा में ठंडक घुलनी शुरू हो गयी है. मौसम केंद्र के अनुसार मौसम अभी शुष्क रहेगा और दिन-रात के पारे में उतार चढ़ाव रहेगा. हालांकि मौसम तंत्र में बदलाव नहीं होने और विंड पैटर्न नहीं बदलने से पहाड़ों से होकर मैदानों तक सर्दी फिलहाल कुछ कम होने लगी है.
पिछले 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में 9 डिग्री का उछाल आया है, हालांकि सुबह शाम गुलाबी सर्दी महसूस हो रही है. मौसम के शुष्क होने को इस तरह से समझा जा सकता है कि तापमान 9 डिग्री से बढ़कर 25.2 डिग्री तक जा पहुंचा है जो मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा है.
आपको बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक उतार चढ़ाव जारी है, रात में फलोदी 24.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रह चुका है. सीकर में रात में पारा 3 डिग्री लुढक कर 15 डिग्री सेल्सियस तक गया है. सिरोही में भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. करौली 15.8, अंता 15.4, भीलवाड़ा 15.2, अलवर 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. जयपुर में रात का पारा एक डिग्री गिरकर 19.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा. इधर हनुमानगढ़ के लाधूवाला और डबरी राठान में सुबह से धुंध रही.
ये भी पढ़ें-
आज सुबह 5 बजे शुक्र ने बदली राशि, करियर में भाग्य और लाइफ में प्यार का मिलेगा साथ
3 November 2023 Aaj Ka Rashifal : आज मेष-तुला को मिलेगा ऑफिस में सम्मान, मिथुन-कर्क के लिए परीक्षा का दिन
कल से शनि की सीधी चाल, इन राशियों पर धनवर्षा