Rajasthan Weather Update: धनतेरस पर मौसम ने अचानक मारी पलटी, जानें निकलेगी धूप या होगी बारिश?
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कई दिनों से मानसून का दौर खत्म हो चुका है. मानसून के विदाई के साथ प्रदेश के विभिन्न जगहों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इन दिनों प्रदेश में दोपहर में धूप निकल रही है, तो वहीं सुबह-शाम ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. जिससे ठंड का एहसास बरकरार है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कई दिनों से मानसून का दौर खत्म हो चुका है. मानसून के विदाई के साथ प्रदेश के विभिन्न जगहों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इन दिनों प्रदेश में दोपहर में धूप निकल रही है, तो वहीं सुबह-शाम ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.
जिससे ठंड का एहसास बरकरार है. साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. जयपुर में भी धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक दे दी है. यहां सुबह और देर रात में ठंडी हवाएं चलने के कारण न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है.
आज मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. कहीं भी बादलों की आवाजाही या बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन रात के समय तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. जिसकी वजह से कुछ जिलों में ठंड बढ़ने के भी आसार है.
आने वाले दिनों में कहीं भी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. दिवाली के दिन भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. 3 नवंबर तक राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क ही बना रह सकता है. हालांकि नवंबर शुरू होने के साथ ही दिन में भी ठंड का एहसास हो सकता है.
बाड़मेर में रहा सबसे अधिक तापमान
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा. इसके अलावा कोटा में 35.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.2 डिग्री, चूरू में 39.0 डिग्री, अलवर में 34.8 डिग्री, जयपुर में 34.6 डिग्री, पिलानी में 36.9 डिग्री, बीकानेर में 39.4 डिग्री, अजमेर में 37 डिग्री, जैसलमेर में 40.5, जोधपुर में 39.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.
वहीं भीलवाड़ा में 35.6 डिग्री, सीकर में 36.5 डिग्री और श्रीगंगानगर में 38.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान बारां अंता में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 80 फीसदी के बीच रही.
हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!