Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज हर रोज बदल रहा है. इससे जनजीवन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिए होने के बाद से पूरे राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर से लेकर कई जिलों में ओले गिरने की चेतावनी दी है. इसके चलते ही इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर पड़ रही कड़ाके की सर्दी
बारिश और ठंडी हवाओं ने पिछले 2 दिनों से एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की याद दिला दी है. वहीं, गुरुवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री रहा, जिसके चलते वहां लोग आग जलाकर उसका सहार लेते नजर आए और सीकर के फतेहपुर में तापमान माइनस 0.7 डिग्री रहा, जिसके चलते वहां के खुले मैदानों, गाड़ियों पर बर्फ जमी दिखाई दी. 


28 जनवरी से चलने लगेंगी सर्द हवाएं 
वहीं, 27 जनवरी को मौसम शुष्क होगा और 28 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय के बाद मौसम अपना मूड बिल्कुल बदल लेगा. इसके चलते राजस्थान के  जोधपुर, बाड़मेर
बीकानेर और जैसलमेर बारिश के कारण सर्द हवाएं चलने लगेंगी. 


प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश और गिरेंगे ओले 
मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जनवरी को राजधानी जयपुर, अजमेर, पाली, बूंदी, चुरू, हनुमानगढ़,, भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, टोंक, प्रतापगढ़, राजसमंद, कोटा, दौसा, बारां, उदयपुर और सीकर में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की पूरी संभावना है. इसके अलावा रविवार यानि 29 जनवरी के दिन बूंदी, चित्तौड़गढ़, बारां, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमागढ़, कोटा, भरतपुर, चूरू,  करौली, अजमेर, दौसा, सवाई माधोपुर, धौलपुर और जयपुर में मावठ के साथ ओले भी गिर सकते हैं. वहीं, 31 जनवरी के बाद से बारिश और सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं. 


यह भी पढ़ेंः कितने पढ़े-लिखे हैं बागेश्‍वर महाराज और जया किशोरी, जानें कितनी हो गई दोनों की उम्र


यह भी पढ़ेंः जया किशोरी को किसको छोड़ने में लगता है 'डर', बोली- उनके बिना मेरी लाइफ ही नहीं है