Rajasthan Weather Update: होगी बारिश और बर्फबारी, राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया बर्फीली हवाओं का अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नवंबर के अंत तक सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी व पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी और सर्द हवाओं की वजह से लगातार तापमान गिरने लगा है, जिससे सर्दी का असर बढ़ने लगा है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नवंबर के अंत तक सर्दी बढ़ने लगी है. ऐसे में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री में कमी आने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले अगले महीने दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी लेकिन वर्तमान में सुबह-शाम अधिक सर्दी महसूस हो रही है.
दोपहर में तेज धूप खिल रही है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है. पारा गिरने से फसलों को लाभ मिल रहा है. इसके अलावा अब सर्दी को देखते हुए गांवों से लेकर शहर में चौक-चौराहों पर अलाव जलने लगे हैं.
अगर बुधवार के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही हवा में नमी 45 प्रतिशत रही. हवा की अधिकतम गति 8 किमी प्रतिघंटा रही. सुबह हल्का कोहरा के होने की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी व पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी और सर्द हवाओं की वजह से लगातार तापमान गिरने लगा है, जिससे सर्दी का असर बढ़ने लगा है. दिसंबर माह में इसके चलते ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. इसके साथ ही बर्फीली हवाएं भी चल सकती है. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र के असर से तापमान लुढ़केगा तो सर्दी तेजी से बढ़ेगी.
इन दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है, जो सेहत के लिए हानिकारक है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को खास याल रखने की जरूरत है. साथ ही गर्म कपड़ों का प्रयोग, ताजा और गर्म खाना, अस्थमा वालों को मास्क का उपयोग करना चाहिए. मौसम में बदलाव होने से सर्दी तेजी से बढ़ने लगी है, जिससे लोगों की
दिनचर्या में बदलाव देखा जा रहा है.