Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम बदल रहा है . मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 अक्टूबर से राजस्थान के उत्तर पश्चिम एरिया में एक्टिव होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वो बात अलग है कि इस सिस्टम की तीव्रता कम है जिसका असर बीकानेर संभाग और जोधपुर के संभाग के कुछ जिलों में ही देखने को मिलेगा. 


यहां 21 अक्टूबर की शाम से आसमान में बादल होंगे और अगले एक-दो दिन हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.


3 जिलों में सर्दी की दस्तक
पिछले 24 घंटे के दौरान बाड़मेर, जैसलमेर एरिया में बारिश हुई, जिससे इन शहरों में दिन का तापमान गिरा और यहां ठंडक बढ़ी.  जैसलमेर में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसी तरह श्रीगंगानगर, चूरू में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. चूरू में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे था. वहीं जैसलमेर में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ है.


बारिश के बाद रात का तापमान गिर गया है. सीकर में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यहां रात में अब लोगों को हल्के गर्म कपड़े पहनना ज्यादा सही लग रहा है.


राजस्थान में इस सीजन में पहली बार तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. इसी तरह रात में गंगानगर का तापमान 16.5, हनुमानगढ़ में 16.6, सिरोही में 16, फतेहपुर में 17.2 और पिलानी में तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


दरअसल बुधवार को गंगानगर, जैसलमेर, चूरू समेत उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया था.


वहीं अलवर और सीकर जिले में गुरुवार को सुबह की शुरुआत कोहरे के ही साथ हुई और इसी के साथ सर्दी का असर बढ़ गया.


मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से अब अगले एक-दो दिन में रात का तापमान और गिरने वाला है.


इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम राज्यों में 21-22 अक्टूबर से एक नया सिस्टम एक्टिव होने से गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.