Rajasthan Weather Update: 3 से 4 डिग्री बढ़ेगा पारा, इन जिलों में हो सकती है बारिश
राधेश्याम शर्मा ने कहा, `2 दिन पहले राजस्थान के ऊपर जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, उसका असर अभी अगले 24 घंटों तक और देखने को मिलेगा.`
Jaipur: देश के ऊपर बीते 2 दिनों से बने हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 24 घंटे तक और बने रहने की संभावना है. 21 मई को राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम बदलाव देखने को मिला था.
मौसम बदलने के साथ ही प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई दर्ज की गई, तो वहीं, करीब एक दर्जन जिलों में धूल भरी हवाओं के साथ और थंडर स्टॉर्म की गतिविधियां भी देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों तक इस पश्चिमी विक्षोभ का असर और बना रहने की संभावना है.
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, '2 दिन पहले राजस्थान के ऊपर जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, उसका असर अभी अगले 24 घंटों तक और देखने को मिलेगा. इस दौरान बीकानेर, जोधपुर और अजमेर संभाग में शाम होने के साथ ही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.'
शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही थंडर स्टॉर्म, धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार दोपहर तक पूरी तरीके से खत्म होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में दिन और रात के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है.'