Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, ठंड रहेगी बरकरार, कुछ जगहों पर बारिश के आसार
Rajasthan Weather Today: मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में ठंड थोड़ी अधिक बढ़ गई है. कई जगह पर हल्की बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कई जगह पर तो कोहरा इस कदर छाया रहा कि लोगों को दिन के समय भी वाहनों की लाइट्स जलाकर चलाना पड़ा.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते कई जगहों पर मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है. 25 नवंबर के बाद हुई अचानक बारिश से प्रदेश की तापमान में जहां भारी गिरावट देखी गई, वहीं, रविवार को विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन भी कई जगहों पर छिटपुट बारिश देखी गई. इसके चलते राजस्थान में कई जगहों पर तापमान में गिरावट आई है और मौसम में ठंड घुल गई है. सोमवार को भी राजस्थान में कड़ाके की ठंड महसूस की गई.
बीते 3 दिसंबर को उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, मेवाड़ समेत कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसकी वजह अरब सागरीय विक्षोभ बताया जा रहा है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में ठंड थोड़ी अधिक बढ़ गई है. कई जगह पर हल्की बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कई जगह पर तो कोहरा इस कदर छाया रहा कि लोगों को दिन के समय भी वाहनों की लाइट्स जलाकर चलाना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदला प्रदेश का मौसम, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के तापमान में कमी
राजस्थान में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. इसके चलते कई लोग घरों में ही दुबक गए हैं. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार को झुंझुनू, अजमेर, सीकर, जयपुर, दौसा समेत कई जगह पर घना कोहरा छाया रहा. वहीं पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में भी कड़ाके की ठंड महसूस की गई. हाड़ौती अंचल की बूंदी और कोटा जिले तो बारिश से तर नजर आए. सोमवार को भी अजमेर, जयपुर, कोटा समेत कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई. आज कोटा संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दोपहर के बाद से मौसम सामान्य होना शुरू हो जाएगा. हालांकि धीरे-धीरे राजस्थान के तापमान में गिरावट के चलते कड़ाके की सर्दी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में हार पर फूटा सुरेश चौधरी का गुस्सा, कहा- 2 व्यक्तियों के झगड़े के कारण कांग्रेस हारी
राजस्थान में 25 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार जारी है. पश्चिमी विक्षोभ से अधिकतम-न्यूनतम तापमान में कमी आई है. फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री पहुंचा. संगरिया, चूरु का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा. पिलानी, जैसलमेर, बीकानेर जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब रहा. वहीं बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. जालोर, बीकानेर जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. कल से मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
बता दें कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से भारत की ओर तूफान बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की. आज तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के समुद्र तट से तूफान टकराएगा. चक्रवाती तूफान `मिचौंग’ का राजस्थान में कोई असर नहीं होगा. तूफान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ही अपना असर दिखाएगा. 100 से 120 kmph की तूफान की रफ्तार होगी. आज से `मिचौंग’ चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हुआ.