Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश को लेकर चेतावनी, 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते एक हफ्ते से जोरदार बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन तर राज्य के सभी इलाकों में बारिश जारी रहने की आशंका जताई गई है. जानें अपने इलाके का हाल.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते एक हफ्ते से जोरदार बारिश दर्ज की जा रही है. मानसून प्रदेश पर मेहरबान है और लगातार यहां बरसात हो रही है. बारिश होने से पूरा जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है.
वहीं, शहरी इलाकों के नीचे के हिस्सों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. फिलहाल बारिश कम नहीं हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन तर राज्य के सभी इलाकों में बारिश जारी रहने की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ेंः 2 साल का होता है इस जानवर का गर्भकाल, सिर्फ इतने बच्चों के बन पाते हैं मम्मी-पापा
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज यानी 14 अगस्त बुधवार को राज्य की राजधानी जयपुर के साथ कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है.
जयपुर में बीते तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है. राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में लगातार बादल बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर, नागौर, सीकर, जयपुर, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर जिलों समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः क्या आपको पता है खाटू श्याम जी की तस्वीर किस दिशा नें लगानी चाहिए?
20 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट
वहीं, मंगलवार यानी 13 अगस्त को 20 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, जिसमें 5 जिलों में रेड अलर्ट और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. बाकी 10 जिलों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया.
इस वजह से हो रही राजस्थान में बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, राजस्थान के ऊपर उत्तर पूर्वी क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे बादलों पर दबाव का सिस्टम बन रहा है. इससे बार-बार बादल बनते और बरसते हैं. निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, इस तरह का मौसम आने वाले तीन चार दिन तक बने रहने की आशंका है. इसी के चलते राज्य के जिलों में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में 200 एमएम से अधिक बारिश होने की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, जो आने वाले तीन दिन तक रहने की संभावना है.